श्यामपुर पुलिस ने ट्रैक्टरट्रॉलीचोरगिरोहकेदोअन्तर्राज्यीयशातिर चोर दबोचे
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा*
आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने के लिए मोटर साइकिल से करते थे रैकी
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 02 ट्रैक्टर- 2 ट्रॉली व 01 बाइक की बरामद*
लालढांग। श्यामपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जबकि एक आरोपी फरार है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ग्राम कांगड़ी निवासी शिव कुमार चौहान का ट्रैक्टर-ट्रॉली 5 और 6 अगस्त की रात चोरी हो गया था। मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद 13 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध पकड़े गए, जिन्होंने चोरी कबूल कर रसियाबड़ के जंगल से बरामदगी कराई।
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज सैनी निवासी अमरोहा और दिव्यांशु कुमार निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। फरार आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी मुरादाबाद की तलाश जारी है। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
*पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा व0उ0नि0 मनोज रावतउ0नि0देवेंद्र सिंह तोमर (प्रभारी चौकी चण्डीघाट) उ0नि0 गगन मैठाणी (प्रभारी चौकी लालढांग) . म0उ0नि0 अंजना चौहानअ0उ0नि0 मौ0 इरसाद हे0का0 बृजमोहन सिंह का0 राहुल देव का0 राजवीर सिंह चौहान का0 अनिल रावत का0 सुशील चौहानका0 वसीम -एसओजी हरिद्वार शामिल रहे।