विधिक साक्षरता शिविर का राजकीय इंटर कॉलेज लालढांग  में हुआ  आयोजन। 

Must Read

विधिक साक्षरता शिविर का राजकीय इंटर कॉलेज लालढांग  में  हुआ  आयोजन।

 

लालढांग 

 राजकीय इंटर कॉलेज लालढांग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलेंटियर और अधिकार मित्र मुकेश कुमार ने छात्रों को कानून और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय, महिला, बालक-बालिका, वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, अनुसूचित जाति-जनजाति, प्राकृतिक आपदा और एसिड अटैक पीड़ित जैसे पात्र व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। इसमें विधिक परामर्श, वकील की निःशुल्क सुविधा, न्यायालय शुल्क से छूट, लोक अदालत में त्वरित निपटान, मध्यस्थता केंद्र में समाधान और पीड़ित मुआवजा योजना जैसी सेवाएं शामिल हैं।

उन्होंने छात्रों को साइबर ठगी से बचने, नशे के दुष्परिणाम, महिला व बाल सुरक्षा, बाल विवाह निषेध और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने नालसा का टोल फ्री नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 1091 और आपदा प्रबंधन नंबर 1070 याद रखने की अपील की।

शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!