हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर कालनेमी दीपक कुमार सैनी को किया गिरफ्तार
बच्ची को शिकार बना नीलकंठ का चोला पहन घुम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा*
*बच्ची को मनोकामना पूरी होने का लालच दे शिकार बनाने का है आरोप*
*संयुक्त ऑपरेशन में कोतवाली ज्वालापुर और श्यामपुर एवं सीआईयू टीम की रही अहम भूमिका*
*सच सामने आने से अचरज में आमजन, पुलिस कार्यवाही का कर रहे पुरजोर समर्थन*
*गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त दीपक सैनी बन गया कालनेमि ढोंगी बाबा फिर भी पुलिस के चुंगल से नहीं बच पाया*हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड में पुलिस ने फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन कालनेमी अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत अभी तक सैकड़ों बाबाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा चुकी है।
हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी अभियान के अन्तर्गत श्यामपुर थाना पुलिस, ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरु वार को ऑपरेशन कालनेमि के तहत सबसे सटीक कार्रवाई की। पुलिस ने चंडीघाट बस्ती से एक दुष्कर्म के आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक कुमार सैनी है, जो सुभाषनगर का रहने वाला है। आरोपी खुद को भगवान बताकर लोगों को गुमराह करने का काम करता है। इतना ही नहीं इसने एक बच्ची को मनोकामना पूरी होने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत आरोपी को दबोच लिया।बीते रोज पुलिस टीम को चण्डीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर घुमते हुए मिला। पुलिस को देख उक्त व्यक्ति की हरकतों में आए बदलाव से संदिग्धता प्रकट होने पर पुलिस कर्मियों ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उक्त बहरूपिए ने अपना परिचय दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। पूछताछ में स्वीकार किया कि वह लडकियो व महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का झांसा देता है। टीम कॉर्डिनेशन स्थापित कर उक्त व्यक्ति की विस्तृत जानकारी एकत्रित की गई तो सामने आया कि उसने श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और लगातार फरार चल रहा था। आरोपी खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताता है। सुभाषनगर में चौकी लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम करता है। उसके ढोंग से गुमराह होकर झांसे में अब तक कई महिलाएं और लड़कियां आ चुकी हैं। सबसे बड़ा शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिला गलत कार्य करने का आरोप है। पुलिस टीम आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं और बच्चियों की भी तलाश कर रही है ताकी ढोंगी बाबा को उसके किए कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिला सके।
आरोपी पर अपनी पत्नि से मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त ज्वालापुर कोतवाली में धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने के साथ ही बलवा, मारपीट और शांतिभंग सहित कई मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस टीम मे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसओजी प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, श्यामपुरथानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 देवेन्द्र सिह तोमर, उ0नि0 पवन डिमरी, महिला उप निरीक्षक अंजना चौहान, है0का0 प्रेम का० नरेंद्र, वसीम, अनिल रावत और राजवीर सिह शामिल रहे।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया बहरूपियऐ दीपक सैनी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना श्यामपुर लाया गया जिसके विरूद्ध नियमनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।