गैन्डीखाता में इमाम हुसैन की याद में लगाया शरबत का लंगर। 

Must Read

गैन्डीखाता में इमाम हुसैन की याद में लगाया शरबत का लंगर। 

गुलाम बशीर सकलैनी

हरिद्वार के सकलैनी अकीदतमंदो ने गैन्डीखाता बस स्टैंड पर  नेशनल हाईवे 74 पर चलने वाले  लोगों को शर्बत पिलाया।

हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ़ इंडिया यूनिट हरिद्वार द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम के महीने में शर्बत का एहतमाम किया।और ये शरबत का प्रोग्राम हर साल मोहर्रम के माह में करते है पैग़म्बरे इस्लाम के प्यारे नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने अपना घर बार सब दीने इस्लाम के लिए कुर्बान कर दिया था और उनको कर्बला के मैदान में शहीद किया गया इस याद में पूरी दुनिया के लोग आपको याद करते है फातेहा करते है लंगर बांटते है। शर्बत की सबीले लगाते है।  और मुस्लिम धर्म गुरु हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियां के चाहने वाले दुनिया भर में बेशुमार लोग है और पीर के नाम से एक एकेडमी भी कायम है जो शाह सकलैन एकेडमी ऑफ़ इंडिया के नाम से से जानी जाती है एकेडमी मुल्के हिंदुस्तान के बड़े बड़े शहरों में कायम हैं और आज एकेडमी खिदमते खल्क को बड़े पैमाने पर अंजाम दे रही है चाहे गरीब बच्चियों की शादी की बात हो या जरूरत मंद लोगों को खाने की सामग्री को लेकर या कपड़े वगैरा को लेकर या अन्य कोई भी किसी जरूरतमंद की किसी भी तरह की मदद हो तो हर कदम पर एकेडमी आगे रहती है इसी तरह सक़लैनी अकीदतमंदों ने जगह जगह मोहर्रम माह में सबीले लगाई है कही लंगर चलाए है और तो कही जरूरत के समान तकसीम करते हैं अकीदत मंदो का कहना है के हम कुछ नहीं कर पाते ये सब हमारे पीरो मुर्शीद का फैजान है आज गैंडीखाता बस अड्डे पर बड़े पैमाने पर सबील का प्रोग्राम शाह सकलैन एकेडमी ऑफ़ इंडिया यूनिट हरिद्वार के जिला अध्यक्ष जनाब हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी की अध्यक्षता में हुआ । 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!