गैरसैण में कल से होगा  बालसाहित्य का कुंभ

Must Read

गैरसैण में कल से होगा  बालसाहित्य का कुंभ

 

गैरसैण (चमोली) ।

गैरसैण के श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम में कल 13 जून को समूचे देश के बालसाहित्यकार एकजुट होकर बालसाहित्य की दशा एवं दिशा पर चर्चा करेंगे। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम गैरसैण में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालसाहित्य संगोठी में ‘बालसाहित्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण’ विषय पर देश के विभिन्न राज्यों से आए बालसाहित्य लेखक अपना-अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय बालसाहित्य संगोष्ठी का उद्घाटन बच्चों द्वारा दीप प्रज्ज्वल से होगा। देश के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ साहित्यकार बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन में गैरसैण के बच्चे अपनी स्वरचित कविता का पाठ करेंगे। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता एवं संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा।

इस संगोठी में जहां समूचे देश के बालसाहित्यकार बालसाहित्य के विभिन्न पक्षों पर अपने विचार रखेंगे। वहीं गैरसैण के बच्चे देश के बालसाहित्यकारों की कविता व कहानियों पर खुले मंच से टिप्पणी करेंगे।बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला तथा श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बतौर उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की पूर्व निदेशक तथा उत्तराखंड भाषा संस्थापन की पूर्व निदेशक डॉ. सविता मोहन, डॉ. राकेश चक्र(मुरादाबाद) ,हेमंत जायसवाल(झारखंड) ,हरदेवसिंह धीमान(हिमाचल प्रदेश) ,आचार्य नरेंद्र देव (बरेली) ,डॉ लक्ष्मीशंकर कुशवाहा (कानपुर) किसान दीवान (छत्तीसगढ़) ,डॉ.वंदना मिश्रा(भोपाल) एल बत्रा गाजियाबाद,डॉ. कुष्णा कुमारी ;(राजस्थान), डॉ. चेतना उपाध्याय (अजमेर) , डॉ. सत्य नारायण सत्य (भीलवाड़ा) ,डॉ. आर.पी.सारस्वत(सहारनपुर) ,दयाशंकर कुशवाहा(देवरिया), सुशील सरित(आगरा) , प्रकाशचंद्र पांडे (हरिद्वार) डॉ. अशोक गुलशन (बहराइच) , डॉ. रश्मि अग्रवाल (दिल्ली) ,अभिक कुमार (अगरतला,त्रिपुरा), श्रीमती कामेश्वरी सिंह(गुड़गांव) सहित भारत के 10 राज्यों के लगभग 100 बालसाहित्यकार प्रतिभाग करेंगे। लगभग 3 दर्जन बालसाीहत्यकार 12 जून की सायं तक गैरसैण पहुंच चुके हैं। संगोष्ठी में बालसाहित्य में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 23 बालसाहित्यकारों को सम्मानित किया जाना है। इस अवसर पर कई पुस्तकों का लोकार्पण होगा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित बालसाहित्य रचनाकार अपनी बाल कविताओं का पाठ करेंगे। सम्मेलन में गैरसैण के बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी मई विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। ज्ञातव्य है 8 से 12 जून तक गैरसैण में बच्चों की 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत जी के निर्देशन में संपन्न हुई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!