भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया । 

Must Read

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया । 

हरिद्वार श्री जाट महासभा हरिद्वार द्वारा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की 39 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह घाट सिंहद्वार कनखल ,हरिद्वार पर किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डीके चौधरी द्वारा की गई तथा संचालन नरेश बालियान द्वारा किया गया। प्रातः 8:30 पर चौधरी चरण सिंह की स्मृति में यज्ञ किया गया। तत्पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए उन्हें एक सच्चा किसान नेता बताया। प्रोफेसर सोहन पाल आर्य ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के सबसे सच्चे हितेषी थे उनके अंदर किसान हित की भावना कूट-कूट कर भरी थी। चौधरी साहब द्वारा किसानों के हित में जमीदारी उन्मूलन कानून तथा चकबंदी कानून बनाया गया। इससे किसानों को बहुत लाभ हुआ। श्री सतवीर मलिक ने कहा कि वह सदैव किसान तथा खेत खलिहान की बात करते थे तथा सिद्धांतों की राजनीति करते थे। जे पी चाहर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को सबसे सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताएं मार्ग पर चलें। डीके चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना तथा गावो को सड़कों तथा बिजली पानी से जोड़कर गरीब मजदूर तथा किसानों की राजनीति की गई। वे एक सच्चे किसान नेता थे। बैठक में अन्य वक्ताओं ने चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हरिद्वार जाट समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि वे अपने समस्त मतभेदों को भुलाकर जाट समाज की एकता बनाए। इससे समाज का लाभ होगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विनोद मलिक रविंद्र सिंह नरेंद्र मलिक प्रमोद बालियान विजेंद्र शास्त्री धर्मपाल चौधरी चौधरी नाथूराम चौधरी बलबीर सिंह अग्रोही, धीरेंद्र चौधरी, राहुल मलिक, डाक्टर धीरज चौधरी, विनीत बालियान ,आकाश मालिक सुभाष मलिक, उपेंद्र मलिक, योगेंद्र सिंह खैरपुरिया सुखबीर सिंह, परमिंदर सिंह गिल , जी पार्षद, आशीश चौधरी उर्फ पिंटू प्रधान, आशीष चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!