लोहाखाम भक्तों नेलोहाखाम ताल (कुण्ड) कासंरक्षण करने की मांग।    

Must Read

लोहाखाम भक्तों नेलोहाखाम ताल (कुण्ड) कासंरक्षण करने की मांग।

 

ओखल कांडा ब्लॉक की 75 ग्राम सभाओं का आस्था का केंद्र है। 

पूरन रूवाली

 

भीमताल ओखलकांडा ब्लॉक के लोहाखाम ताल के संरक्षण के लिए स्थानीय लोहाखाम सेवक आगे आए हैं। लोहाखाम भक्तों ने डोबा और हरीशताल के मध्य स्थित लोहाखाम ताल के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया है।

क्षेत्रीय युवक मनोज मटियाली (संस्थापक लोहाखाम ताल बचाओ संघर्ष समिति) एव समस्त लोहाखाम भक्तों ने बताया कि लोहाखाम ताल का धार्मिक महत्व है। यहां हर साल वैसाखी पूर्णिमा को बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। ओखल कांडा ब्लॉक की 75 ग्राम सभाओं का आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के चलते सड़क का मलबा पवित्र कुंड को नुकसान पहुंचा रहा मटियाली ने कहा PMGSY रोड के साथ-साथ उसके ऊपर से विधायक निधि से पहाड़ काट कर एक और रोड बना दी जिसे पवित्र कुंड को ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सड़क निर्माण के मलबे का निस्तारण दूसरी जगह करने को कहा है। उन्होंने ताल की सुरक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा दीवार और चेकडैम के साथ पवित्र कुंड और ताल का संरक्षण करने की अपील की है । मटियाली ने कहा अगर शासन प्रशासन जिम्मेदार विभाग ने तालाब संरक्षण के लिए अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो पूरे क्षेत्र के साथ एक बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। और उन्होंने पूरे क्षेत्र वासियों से अपील भी की है लोहाखाम ताल पवित्र कुंड को बचाने हेतु आप सभी लोग इस मुहिम में हमारा साथ दें सहयोग करे।

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!