हिंदी पत्रकारिता दिवस को लेकर बैठक कर किया विचार विमर्श।
हरिद्वार
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की जिला इकाई हरिद्वार द्वारा आगामी हिंदी पत्रकारिता दिवस को दिव्य व भव्य रूप में मनाने के लिए हरिद्वार में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि यूनियन के संरक्षक श्री त्रिलोक चंद्र भट्ट ने कहा हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1826 में भारत में पहला हिंदी समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” प्रकाशित हुआ था. इसे पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था. इस दिन को हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है और यह हिंदी भाषा में पत्रकारिता के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने यूनियन के प्रदेश भर के पत्रकारों से एकत्रित होकर हिंदी पत्रकारिता दिवस को अपने-अपने जिलों में दिव्य वभव्य रूप से मनाने की अपील की है। बैठक में “हिंदी पत्रकारिता दिवस” को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुदेश आर्या ने संचालन जिला महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के संरक्षक त्रिलोकचंद्र भट्ट, जिला महासचिव मुकेश कुमार सूर्या, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रमोद जी, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू,सूर्या सिंह राणा, प्रभाष भटनागर आदि पत्रकार उपस्थित रहे।