महाविद्यालय में नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
लालढांग
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में सांस्कृतिक परिषद की ओर से “नृत्य प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी डॉ. सुमन पांडेय द्वारा बताया गया कि कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम अजलि बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आस्था बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान कु. विधिता, शीतल बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना गौतम के द्वारा सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता में संगीता डोबरियाल, पवन, राहुल सिंह, विनीता, हिमानी, तनु ,प्रीतम, अंशु सैनी ,कशिश, सानिया परवीन,प्रिया जोशी, रेणुका, उमा आदि छात्र उपस्थित रहे। बी०ए० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा बी०ए० षष्ठ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया एवं छात्र छात्राओं के द्वारा बीए षष्ठ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को को विदाई दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने बी०ए० षष्ठ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में निरंतर प्रगति करने के लिए आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुमन पांडे व संचालन कु० कशिश एवं आस्था द्धारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ०अरविंद वर्मा,डॉ०कुलदीप चौधरी एवं श्री सूरज, श्री कुलदीप उपस्थित रहे।