सिद्ध कुटी सिद्ध पीठ पर कल लगेगा मेला।
लालढांग
उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के गैंडी खाता ग्राम पंचायत के कजरीवन वन में गंगा तट पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध कुटी आश्रम पर गुरुवार को कल गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमडेगा वैसे तो यह मेला किसी परिचय का मोहताज नहीं है इस सिद्ध कुटी आश्रम पर उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालु भक्तों द्वारा सिद्ध कुटी सिद्ध पीठ पर पहुंचकर गंगा स्नान कर श्रद्धा अनुसार प्रसाद चढ़ाकर सिद्ध कुटी पीठ की यात्रा से सन्तुष्टि ंं प्राप्त करते हैं वर्षों पुरानी मान्यता है इस सिद्ध पीठ पर विशेष रूप से गुड का प्रसाद चढ़ाया जाता है वैसे आज की आधुनिकता ने इस सिद्ध पीठ पर भी श्रद्धालु भक्तों द्वारा गुड़ के साथ ही परमल बतासे इलायची दाना के रूप में प्रसाद चढ़ाने का विशेष चलन शुरू हो गया है जो इस सिद्ध पीठ पर कल देखने को मिलेगा।
वही सिद्ध पीठ आश्रम पर श्रद्धालु भक्तों का जाने का सिलसिला 2 दिन पहले से ही शुरू हो गया। मंदिर के बाहर प्रसाद के साथ ही अन्य सामानों की दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को सजाकर सावरकर एकदम तैयार कर दिया है तथा आने वाले श्रद्धालुओं का बेसब्री से इंतजार है वही इस मेले में जाने के लिए हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर गैंडी खाता से गुर्जर बस्ती होते हुए सिद्ध कुटी आश्रम पर पहुंचा जा सकता है वह दूसरा रास्ता हाईवे स्थित चिड़ियापुर ढाबों के ठीक सामने से वन क्षेत्र से होता हुआ सिद्ध कुटी आश्रम पहुंचा जा सकता है।