श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
लालढांग
बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा हरिद्वार केपतित पावनीमाँ गंगा के पावन तटपरबने घाटों पर स्नान करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के हरिद्वार आने का सिलसिला विभिन्न साधनों से जिसमें बस कार व बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से श्रद्धालु भक्तों द्वारा हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान करने का सिलसिला लगातार जारी रहा पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनो ट्रक ट्रालाआदि वाहनों को चिड़ियापुर बॉर्डर पर ही रोक दिया गया था। जिससे नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर गंगा स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं दूसरी और गंगा किनारे चिड़ियापुर के नजदीक बने सिद्ध कुटी आश्रम पर बुद्ध पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के साथ ही उत्तराखंड के हरिद्वार सहित विभिन्न क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों ने सिद्ध कुटी सिद्ध पीठ पर पहुंचकर सर्वप्रथम पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर सिद्ध कुटी सिद्ध पीठ पर माथा टेकर सिद्ध बाबा के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपने राष्ट्र, समाज एवं परिवार की सुख एवं समृद्धि की मंगल कामना की।
सिद्ध कुटी सिद्ध पीठ पर पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नांगल सोती निवासी समाजसेवी मुनि देव सैनी द्वारा अपने परिवार सहित लगातार भंडारे का आयोजन किया जाता है जो इस बार बुद्ध पूर्णिमा को आयोजित हुआ भंडारे में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का मुनि देव कुमार सैनी विनय कुमार सैनी डॉक्टर अनिल कुमार सैनी सहित सभी परिजनों ने अपने रिश्तेदार सगे संबंधियों के साथ भंडारे में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों का स्वागत सत्कार कर आभार जताया।