श्यामपुर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत18 बाबा रूपी बहरूपियों को किया गिरफ्तार।
लालढांग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने कांवड़ मेला क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान 18 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो बहरूपिया बाबा और सपेरे के वेश में कांवड़ यात्रियों को रोककर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि की झांसा देकर भ्रमित कर रहे थे। इन की गतिविधियों से मौके पर भीड़भाड़ बढ़ रही थी तथा कांवड़ियों के आक्रोशित होकर उग्र होने और संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका उत्पन्न हो रही थी। स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए सभी 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बतायाऑपरेशन कालनेमी के अन्तर्गत 18 व्यक्तिजो बहरूपियों बाबा के वेश में कांवरियों को झांसा देखकर भ्रमित कर रहे थे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार 18 बाबा रूपी बहरूपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष – नितेश शर्मा, थाना श्यामपुरउप निरीक्षक – देवेन्द्र तोमर, प्रभारी चौकी चंडीघाटहेडकांस्टेबल अनिल कुमारकांस्टेबल अनिल रावत शामिल थे