लालढांग खंड में संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग हुआ संपन्न
लालढांग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालढांग खंड में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।यह वर्ग 27 तारीख मंगलवार दोपहर से 30 शुक्रवार सुबह दीक्षांत तक रहा।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में53 शिक्षार्थियों ने मे प्रतिभाग किया।
वर्ग का उद्घाटन सह विभाग शारीरिक प्रमुख श्री मान योगेश्वर जी ने किया उन्होंने कहा कि वर्ग एक साधना है,एवं साधना से ही सारे कार्य सिद्ध होते हैं।इस वर्ग में शिक्षार्थियों को संघ की प्रारंभिक जानकारी दी गई ,इस वर्ग में शिक्षार्थियों को शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्ग के वर्ग कार्यवाह श्री मान सुभाष जी रहे, वर्ग के समापन सत्र में श्री मान कमल जी खंड व्यवस्था प्रमुख का पाथेय प्राप्त हुआ कमल जी ने सभी स्वयंसेव बंधुओं से अपने अपने स्थान पर संघ की शाखा लगाने के प्रेरित किया। संघ के इस वर्ग में शिक्षार्थियों को कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया ,वर्ग की दिनचर्या प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10 बजे तक की थी।
वर्ग के मुख्य शिक्षक देशराज सिंह जी रहे।
खंड कार्यवाह कृष्णा जी ने सभी कार्यकर्ताओं को वर्ग संपन्न होने की शुभकामनाएं दी।
वर्ग में सह खंड कार्यवाह ब्रह्मपाल,शारीरिक प्रमुख रोहित,बौद्धिक प्रमुख कृष्णा,मंडल कार्यवाह सुशील,धर्मेंद्र,तेजराम रहे।साथ ही वर्ग में मनोज जी,दल सिंह जी,ब्रह्मपाल जी,विनोद जी,प्रीतम जी,योगेश जी,सुरेश जी,सूरज जी,वासुजी,कुलदीप जी,सचिन जी आदि बंधु वर्ग की व्यवस्था में रहे।