मीठीबेरी (लालढांग) महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर हेतु पंजीकरण प्रारंभ*
लालढांग
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, लालढांग हरिद्वार में शनिवार से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम के द्वारा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण करने के लिए एक समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने प्रवेश हेतु समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।प्राचार्य के द्वारा अवगत कराया गया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराया जा सकेगा।
महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए क्रमशः आठ विषयों हिन्दी,अंग्रेज़ी, संस्कृत, अर्थशास्त्र,इतिहास, राजनीति विज्ञान,समाज शास्त्र, शिक्षाशास्त्र में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराया जा सकेगा।
प्रवेश हेतु पंजीकरण दो चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण में छात्र छात्राएँ अपने मोबाइल या ईमेल को पंजीकृत करते हुए प्रोफ़ाइल पूर्ण करेंगे एवं 50 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करेंगे।
द्वितीय चरण में सभी छात्र-छात्राएँ पोर्टल में पुनः लॉगिन करते हुए दिनांक 01 जून 2025 से 30 जून 2025 तक अपना विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रोग्राम सेलेक्शन करना सुनिश्चित करेंगे तथा 10 महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन एवं उनका प्रिंट लेना सुनिश्चित करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय से संपर्क करें।