भाषा परिवार कुमाऊं ने किया हेमंत दा को सम्मानित 

Must Read

 

भाषा परिवार कुमाऊं ने किया हेमंत दा को सम्मानित

पूरन रूवाली

हल्द्वानी नैनीताल

लोक भाषा कुमाऊं के साथ-साथ हिंदी साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए गठित *कुमाऊनी भाषा परिवार एवं प्रख्यात कुमाउनी पत्रिका पहरू* के संयुक्त तत्वावधान द्वारा गोविंदपुरम कुसुमखेड़ा में प्रख्यात उद्घोषक, राष्ट्रीय अवार्डी शिक्षक, लेखक, चिंतक और राज्य कवि श्री हेमंत बिष्ट जी को प्रथम कुमाउनी भाषा परिवार सम्मान से नवाजा गया।

कुसुमखेड़ा में एक भव्य आयोजन में अनेक लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों,रंगकर्मियों, कवियों और संगीतज्ञों की उपस्थिति में शानदार कवि सम्मेलन, भाषा -चर्चा और सुगम संगीत का कार्यक्रम हुआ। जिसमें अविचल प्रकाशन के श्री गजेन्द्र बटोही, कुमाऊनी कवि श्री गोविंद वल्लभ बहुगुणा, लोक गायक जगदीश उपाध्याय, तबला वादक जगदीश चंद्र उपाध्याय,महेश शर्मा, मनीष पंत, योगेश बहुगुणा योगी, त्रिवेंद्र जोशी, धर्मेंद्र पांडे, ललिता कापड़ी, किरण पंत वर्तिका,विद्या महतोलिया, प्रकाश चंद्र तिवारी,शिक्षक प्रकाश तिवारी,राजेन्द्र पंत,हरीश जोशी,गणेश पाठक, मनोज पंत, महिमा पांडे, मंजू पंत, गीता उपाध्याय सहित अनेक कवियों ने शानदार काव्य पाठ किया। बीच-बीच में सुगम संगीत की शानदार प्रस्तुतियां हुईं।

भाषा परिवार कुमाऊं के संयोजक एवं पहरू के जनपद प्रभारी डॉ प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के साहित्यिक आयोजन प्रत्येक माह होते रहेंगे। इसके लिए सब कवियों की सहमति से हल्द्वानी में एक *छंझर सभा* का भी गठन किया गया जिसका उद्देश्य माह के किसी भी शनिवार को साहित्यकारों की बैठक के साथ-साथ संगीतमय कार्यक्रम, साहित्य चर्चा, साहित्यिक योगदान और कवि सम्मेलन करवाने की इच्छा प्रकट की गई। इसके लिए कवि महेश शर्मा एवं दीप्ति पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री हरीश जोशी द्वारा स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!