जनजाति दिवस पर ढंडियान वाला में जागरूकता शिविर हुआ आयोजित।
लालढांग
विश्व जनजातीय दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के जनजाति बहुल गांव ढंडियान वाला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश तथा मा. अध्यक्ष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार पीएलवी/अधिकार मित्र मुकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों ने न केवल कानून को करीब से जाना, बल्कि अपने अधिकारों की रोशनी भी महसूस की।
पीएलवी मुकेश कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व जनजातीय दिवस मनाने का उद्देश्य आदिवासी व जनजातीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा, उनकी सांस्कृतिक पहचान का संरक्षण और उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में उन्होंने ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण का परिचय, पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता तथा सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे वन अधिकार अधिनियम 2006, प्रधानमंत्री आदिवासी छात्रवृत्ति योजना, जनजातीय उप-योजना, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना, प्रधानमंत्री पक्का मकान योजना (ग्रामीण), आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, वृक्षारोपण आधारित आजीविका कार्यक्रम सहित वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं तथा कृषि आधारित प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
इसके साथ ही उन्होंने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और एसिड अटैक पीड़ितों के लिए संचालित पुनर्वास योजनाओं पर भी विशेष चर्चा की। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए न केवल प्रश्न पूछे, बल्कि कानूनी जागरूकता को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया। इस आयोजन ने जनजाति बहुल इस गांव में न केवल विधिक जागरूकता की लौ जलाई, बल्कि ग्रामीणों के दिलों में अपने अधिकारों के प्रति विश्वास और आत्मबल भी जागृत किया।