ईरवन्ना में करी हेरा फेरा तीन की हुई गिरफ्तारी ।
श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मामले का किया पर्दाफाश।
लालढांग
ई-रवन्ना (रॉयल्टी दस्तावेज) के साथ तकनीकी छेड़छाड़ कर खनन सामग्री की ढुलाई करने वाले तीन लोगों को 24 घंटे के अंदर श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जीवाड़े में प्रयुक्त कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दो-दो रॉयल्टी रसीदें बरामद की हैं।
जिला खान निरीक्षक मौ. काज़िम रज़ा की ओर से बीते कल दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे मे( 1) विनय पुत्र श्री हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 30 वर्ष (2) संजय उर्फ संजू पुत्र श्री कशमीरी सिंह निवासी पीलीपडाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 23 वर्ष (3) नकुल पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष तीनों आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है l
जानकारी के अनुसार, लालढांग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक डंपर से प्रस्तुत की गई रॉयल्टी रसीद की जांच में यह खुलासा हुआ कि दस्तावेजों में तकनीकी रूप से हेराफेरी की गई थी। ई-रवन्ना पोर्टल से असली प्रतीत होने वाली यह रसीद वास्तव में फर्जी थी।
जांच में पता चला कि यह कूटरचना एक स्थानीय भवन निर्माण सामग्री विक्रेता, पीलीपड़ाव क्षेत्र के एक युवक और गाजीवाली निवासी एक तकनीकी जानकार की मिलीभगत से की गई थी। आरोपी कंप्यूटर व अन्य उपकरणों के जरिए असली रसीदों की हूबहू नक़ल तैयार कर शासन को राजस्व हानि पहुंचा रहे थे।
श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का विधिक कार्रवाई कर चालान कर दिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
(1) थानाध्यक्ष नितेश शर्मा थाना श्यामपुर(2) म0उ0नि0 अंजना चौहान (विवेचक)(3) का0 321 राहुल देव(4) का0 691 जितेन्द्र घिल्डियाल(5) का0 सुशील चौहान(6) हो0गा0 2485 रोहित सिंह शामिल थे।