नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखण्ड ने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
हरिद्वार
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखण्ड हरिद्वार इकाई के पत्रकारों ने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
यूनियन के मुख्य कार्यालय पर यूनियन के संरक्षक त्रिलोक भट्ट व यूनियन के पदाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात यूनियन की हरिद्वार इकाई की जिला अध्यक्ष सुदेश आर्या की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज हुआ देश भक्ति पर मर मिटने वाले वीर शहीदों की याद में विभिन्न वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम आए पत्रकारों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर विभिन्न देश भक्ति गीतों की धुनोंपर आकर्षक व मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए श्रोताओं को मंत्रमुग्धकर झूमने पर मजबूर कर दिया
यूनियन की हरिद्वार जिला अध्यक्ष सुदेश आर्य ने वीर शहीदोंको नमन करते हुए बहुत ही मार्मिक अंदाज में देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट ने स्वतंत्रता दिवस के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा देश आज 79 व स्वतंत्रता दिवस मना रहा है उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भव्य दिव्य आकर्षक प्रस्तुति देने पर यूनियन द्वारा उन्हें यूनियन का प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संचालन जिला महासचिव मुकेश कुमार सूर्या ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट यूनियन की जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या, महासचिव मुकेश कुमार सूर्या सुनील शर्मा, प्रमोद पाल,सूर्या सिंह राणा, भगवती प्रसाद गोयल, विनोद चौहान धीरेंद्र रावत नवीन कुमार राजपूत नवीन चंद्र पांडे संजय अग्रवाल धन सिंह बिष्ट ,गणेश भट्ट प्रभाष भटनागर, के साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चे शामिल थे।