महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लालढांग
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, में *आजादी का अमृत महोत्सव* के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने भारत के वीर शहीदों को नमन करके किया। उन्होंने कहा कि भारत के शहीदों ने अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर हमें स्वतंत्रता दिलायी। हमें उनको सदा स्मरण करना चाहिए।
डॉ सुमन पांडे ने छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का महत्व समझाया। उन्होंने प्रत्येक छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि सभी छात्र छात्राएँ तिरंगे को आम जनमानस में वितरित करें। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए रैली के माध्यम से प्रेरित किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा,डॉ० कुलदीप चौधरी, डॉ देशराज सिंह, डॉ सुनीता, श्री शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम, श्री सूरज, श्री कुलदीप उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं में कोमल,सिमरन, दीपिका,सोनम,सोनिया,कविता,साक्षी,अंजली, काजल,आरती, अदिति, नीतू, लक्ष्मी अनम, प्रिया आदि उपस्थित रहे।