चिड़ियापुर माईनिंग चेक पोस्ट पर कांवड़ियों को शरबत व फल किये वितरित।
लालढांग
श्रावण माह की कांवर यात्रा का अपने धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है तथा कावडियो की सेवा करने केलिए हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर भी श्रद्धालु भक्तों द्वारा अपनी अपनी श्रद्धानुसार भंडारे लगाकर कांवड़ियों की सेवा कर रहे रविवार को नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर चिड़ियापुर ढाबो से आगे चिड़ियापुर माइनिंग चेक पोस्ट पर कैलाश रिवर बेड मिनरल माइनिंग कंपनी के सौजन्य से कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों ने कांवड़ियों को शर्बत व फल वितरित किये। कांवरियों द्वारा चेक पोस्ट पर कंपनी द्वारा की जा रही सेवा से खुश होकर सेवा मे लगे सभी को आशीर्वाद देते हुए जा रहे थे।
कंपनी के हरिद्वार व देहरादून के इंचार्ज सुमन जी ने कहा
यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कंपनी द्वारा इस तरह के आयोजन कराकर पुण्य का कार्य करने सेकांवड़ियों का आशीर्वाद भी मिल रहा है । कांवड़ियों की सेवा करने वाले कंपनी कर्मचारीयों में मुख्य रूप से नजाकत अली, सतनाम सिंह, गिरी किशोर, पवन,ईरशाद, अमन, रामपाल, महेन्द्र, सरताज, सुलेमान, लोकेन्द्र, कमल, सैंती आदि कर्मचारियों ने कांवड़ियों की सेवा कर कांवड़ियों का का आशीर्वाद लिया।