विधायक ने हरेला पर्व पर वनप्रभाग की झिलमिल यूनिट रसियाबड में पौधारोपण किया।
लालढांग
हरेला पर्व पर माo विधायक हरिद्वार ग्रामीण श्रीमती अनुपमा रावत ने झिलमिल झील संरक्षण आरक्षिति, रसियाबड यूनिट के वन कार्यालय के प्रांगण में पौधा रोपित कर हरेला पर्व मनाया गया। विधायक ने पौधारोपित कर सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
हरेला पर्व पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेत्री हेमानेगी ,वन क्षेत्राधिकारी महेश शर्मा, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारीनेत्र सिंह , बाबू सिंह उपवन क्षेत्राधिकारी, धर्मपाल सिंह रावत,सूर सिंह रावत, सूरभान सिंह नेगी, वन दरोगा, विनोद सैनी, प्रेम सिंह रावत, सचिन, श्रीमती रीना देवी, हिमांशु, वन आरक्षी सहित वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे चिड़ियापुर वन विभाग की वन टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, स्कूल गैन्डीखाता के प्रांंगण में पौधारोपणकर वन टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हरेला पर्व पर पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक अभियान चला कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया