जिला सैनी सभा बिजनौर ने भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की दिवंगत माता जी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।
देवेंद्र सैनी
बिजनौर। जिला सैनी सभा बिजनौर ने भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की माता के देहांत पर शोक व्यक्त किया और हूर नंगला गांव पहुंचकर धर्मपाल सैनी की दिवंगत माता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मंगलवार को जिला सैनी सभा के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी निजामतपुरा के नेतृत्व में अनेक सैनी समाज के व्यक्ति हूर नंगला गांव पहुंचे और प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा धर्मपाल सैनी की दिवंगत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों खजान सिंह सैनी मास्टर आनंदपाल सैनी एवं यशपाल सैनी से मिल कर संवेदना व्यक्त की। दुख व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से कल्याण सिंह सैनी घनु वाला, इंजीनियर कपिल सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी पत्रकार देवेंद्र सैनी शिवकुमार सैनी लेखपाल सैनी अमर सिंह सैनी महावीर सिंह सैनी प्रधान नरेश कश्यप सर्वेश सैनी राजपाल सैनी सहित समाज के अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।