लालढांग के सुनील के असाध्य रोग से पीड़ित होने से पीड़ित केे परिवार ने मदद की अपील ।
लालढांग
लालढांग क्षेत्र के सुनील कुमार कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से पिछले 8 महीनों से जूझ रहा हैं सुनील कुमार अपने परिवार का राजमिस्त्री का कार्य कर भरण पोषण कर रहा था लेकिन पिछले आठ माह से सुनील कुमार कैंसर जैसी असाध्याय बीमारी से जूझ रहा है जिससे जैसे तैसे सुनील कुमार की पत्नी पूजा ने सुनील कुमार के इलाज के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास किया तथा जो जमा पूंजी थी सब सुनील कुमार की दवाइयां व टेस्टों में खर्च हो गई जिससे सुनील कुमार के परिवार पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा। सुनील कुमार इस समय जिंदगी वह मौत के बीच जूझ रहा है तथा परिवार के पास भरण पोषण के लिए धन राशि न होने के कारण पिछले लगभग दो माह से सुनील कुमार की दवाइयां भी नहीं आ पा रही हैं।
सुनील कुमार के परिवार में पत्नी पूजा देवी दो बेटी एक 19 वर्ष दूसरी बेटी 16 वर्ष व बेटा 12 वर्ष है घर चलाने वाला मुखिया ही जब बिस्तर पर पड़ जाए तो उस परिवार का क्या हाल होता है देखकर ही रूह कांप जाती है ।
, सुनील कुमार की पत्नी भी दूसरे लोगों के यहां झाड़ू पोछा कर के बड़ी मुश्किलों से अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। पूजा का कहना है उसने अब अपने परिवार को ईश्वर के भरोसे छोड़ दिया है। तथा उसने सभी से इस विपत्ति के समय उसके परिवार की मदद कर सहयोग करने के लिए अपील की है।
शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा नेता पंकज चमोली अपने साथियों के सहित पहुंच कर पीड़ित परिवार का हाल जानकर उन्होंने सभी गणमान्य ग्रामीणों, व जनप्रतिनिधियो और समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि अपने अपने स्तरसे पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की है। पीड़ित परिवार से मिलने वालों में नारायण उप्रेती कैलाश रावत अनूप बिष्ट शामिल थे।