लालढांग के प्रधान पद पर सुनील सिंह बिष्ट की हुई ऐतिहासिक जीत।
समर्थकों ने जीत की खुशी में ढोल नगाड़ों की थाप पर निकाला विजय जुलूस।
लालढांग
लालढांग ग्राम प्रधानपद के लिए हुए चुनाव में सुनील सिंह बिष्ट की जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर लालढांग में विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया ।
शनिवार को उपचुनाव प्रधान पद की हुई मतगणना में लालढांग प्रधान पद सुनील सिंह बिष्ट को रिकार्ड मतों से विजय घोषित किया गया ।
सुनील सिंह बिष्ट की जीत की घोषणा होते ही सैकड़ो समर्थकों खुशी से झूम उठे सैकड़ो समर्थको के साथ विजय होकर सुनील सिंह बिष्ट का लालढांग पहुंचने पर ग्राम वासियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।
सुनील सिंह बिष्ट के प्रधान पद पर निर्वाचित होने पर लालढांग पहुंचने पर समर्थको द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई विजय जुलूस निकालकर खुशी मनाई गई।
विजय जुलूस मोल्हापुरी से लालढांग बाजार होते गाँधी चौक से वापस कार्यालय में पहुँच कर सभी समर्थको को मिष्ठान वितरण किया गया।
लालढांग ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित होने पर सुनील सिंह बिष्ट ने ऐतिहासिक जीत के लिए सभी समर्थको का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकेश नेंगी, भारत सिंह, कैलाश रावत, सतीश गुप्ता, नोशाद, नजर हसन अंसारी, मनोज कुमार, चंद्रमोहन सिंह, राकेश नेंगी, यशवंत सिंह चौहान, गजराज सिंह, अनीस अहमद, अहसान हव्वारी, विमल डबराल,गणेश कुकरेती, विजेन्द्र कुमार,जसपाल रावत,रविन्द्र सिंह ,आकाश कर्णवाल,आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे ।