प्रधानाचार्या ने  होनहार छात्रों को किया  सम्मानित । 

Must Read

प्रधानाचार्या ने  होनहार छात्रों को किया  सम्मानित । 

श्यामपुर के श्री राम विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में  कार्यक्रम आयोजित कर उच्च श्रेणी के अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। 

 लालढांग,

 

    सीबीएसई बोर्ड में श्रीराम विद्या मंदिर विधालय श्यामपुर के इण्टर व हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने उच्च श्रेणी के अंक अर्जित कर विधालय व परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है उनके सम्मान में बुधवार को विधालय परिवार द्वारा विधालय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। 

 

श्यामपुर के श्री राम विद्या मंदिर विधालय की प्रधानाचार्य बबिता अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रयास करें। परिश्रम कभी भी व्यर्थ नही जाता। आप सभी ने विद्यालय और अविभावकों का नाम रोशन किया है। कक्षा बहारवी में स्कूल की टॉपर रही सुभीका अर्पित ने 94.4%, खुशी चौहान ने 94.4%, सुखदीप सिंह ने 92.2%,अभय बिष्ट ने90.8%,सिमरनजीत कौर ने 90.6%, योगेश ने 90.6%, विवेक राणा ने 90.4%, आयुषी ने 89.2%, श्रेया जोशी ने 88.4%, पार्वती तिवारी ने 87.4% और देवपाल 86% तथा दसवीं में प्रियांशु भट्ट 91% टीना गिरी 89.2% प्राची पोखरियाल 85.4% ने अंक प्राप्त कर क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन किया है।

    प्रधानाचार्य ने होनहार छात्र-छात्राओं को गुलाब का फुल और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाये प्रेषित की।

 

प्रधानाचार्य ने छात्रों से उनकी भविष्य की योजना के विषय पर जानकारी ली जिसमें छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने के विषय में बताया। 

 कार्य क्रम में मुख्य रूप से अध्यापक बलविन्द्र सिंह, सतपाल सिंह रावत , अमन प्रवीण, सोहित जमलौकी, रामकृष्ण, अमरिंद्र कौर,और पल्ल्वी शर्मा सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!