लाहडपुर के किसान हाथी से हैं परेशान किसानों ने की वन विभाग से समाधान की मांग।
लालढांग
लालढांग क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाहडपुर के किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसलों को खेतों में घुसकर हाथियों द्वारा अपने पैरों तले रौंदकर नष्ट किया जा रहा है।
![]()
किसानों द्वारा अपने खेतों में रात भर जाग जाकर अपनी फसलों को इन जंगली हाथियों द्वारा बचाने की भरपूर कोशिश की जा रही है लेकिन कई बार हाथी किसानों को चकमा देकर समय बे समय खेतों में घुसकर गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण बुधवार की रात को लाहडपुर के किसान वीर सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह सैनी, रविंद्र सिंह सैनी के गन्ने के खेत में घुसकर हाथी ने भारी तांडव मचाया हाथी द्वारा गन्ने को खाया कम तथा अपने पैरों से रौंदा गया। जिससे किसानों की गन्ने की खड़ी फसल कोभारी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने शोर मचा कर व आसपास के किसाने इकट्ठा होकर बड़ी मुश्किल से हाथी को खेत से बाहर खदेड़ा।
लाहडपुर के किसानो व किसानों के परिवारजनो का कहना है आए दिन हाथी द्वारा उनके खेतों में घुसकर उनकी कड़ी मेहनत से खाद बीज पानी आदि से खींच कर पाल पोसकर खड़ी फसलों को हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जाता हैजिससे हम अपने को हताश वपरेशान स्थिति में खड़ा हुआ देख रहे हैं इस विकट स्थिति से निकलने का हमें कोई उपाय नहीं सूझ रहा है उन्होंने वन विभाग से हाथीयों को खेतों में आने से रोकने की मांग की है यदि समाधान नहीं हुआ तो किसानों को मजबूरी वश प्रदर्शन करने के लिए भी विवश होना पड़ेगा।
वन विभाग चिड़ियापुर के क्षेत्रीय वन दरोगा हनुमंत प्रसाद द्विवेदी का कहना है किसानों द्वारा सूचना देने पर तुरंत वन टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को किसानों के सहयोग से खेत से बाहर निकालती है। किसान की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसान के गन्ने के खेत के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।