हरिद्वार से शिव भक्तों का गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होने का सिलसिला हुआ शुरू।
लालढांग
सावन माह कांवड मेला यात्रा का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही आगामी सावन मा ह कांवर में गंगाजल भरकर सावन की शिवरात्रि को चढ़ाने वाले शिव भोले के भक्तों का नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर धीमे-धीमे आवा गमन शुरू हो गया है ऐसे ही भोले की मतवाले दीवाने विमल कुमार 25 वर्ष जो हरिद्वार से कांवर में गंगाजल लेकर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के लिए गंगाजल लेकर पदयात्रा कर सावन की शिवरात्रि पर अपने गांव के शिव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।
विमल कुमार कांवर में गंगाजल भरकर हरिद्वार से चिड़ियापुर पहुंचे तथा उन्होंने यहां रुक कर जलपान किया तथा विमल कुमारने बताया उन पर बाबा भोलेनाथ की असीम अनुकंपा है जिसके सहारे वह पहले भी अकेले ही बाबा भोलेनाथ का जाप करते हुए कांवर में गंगाजल भरकर हरिद्वार से अपने जिले औरैया बिना किसी परेशानी के पहुंचेगये थे। तथा बाबा भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से बिना किसी परेशानी के उनके आशीर्वाद से निर्विघ्न रूप से यात्रा पर निकल पड़ा हूं तथा सावन की शिवरात्रि पर अपने गांव के शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। विमल कुमार का कहना है बाबा भोलेनाथ पर उनका अटल व अटूट विश्वास है। वही हाईवे पर आवागमन कर रहे लोगों का कहना है विमल कुमार की आस्था अटूट विश्वास बाबा भोलेनाथ के प्रति अपने आप में एक मिसाल है जो दूसरों के लिए भी बाबा भोलेनाथ की भक्ति कर शक्ति की प्रेरणा की जीती जागती मिसाल के रूप में देखी जा रही है जो विमल कुमार के द्वारा लोगों के बीच इस अटूट विश्वास की लगन के विषय में बताया गया सभी ने उनकी भोलेनाथ में अटूट आस्था को बार-बार नमन किया।