हरिद्वार से गंगाजल लाकर विमल कुमार ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक।
बाबा भोलेनाथ में अटूट आस्था: विमल कुमार प्रजापति
हरिद्वार से गंगाजल लेकर सावन माह की शिवरात्रि पर भोले बाबा के नाम के मतवाले दीवाने विमल कुमार प्रजापति 25 वर्ष ने हरिद्वार से कांवर में गंगाजल लेकर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव जुनेतपुरा धोरेरा लिए गंगाजल लेकर पदयात्रा कर सावन की शिवरात्रि पर अपने गांव के शिव मंदिर में बाबा भोले के नाम का जाप करते अकेले ही पहुंचकर उन्होंने अपने गांव के मंदिर पर जलाभिषेककर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विमल कुमार प्रजापति ने बताया उन पर बाबा भोलेनाथ की असीम अनुकंपा है जिसके सहारे वह पहले भी अकेले ही बाबा भोलेनाथ का जाप करते हुए कांवर में गंगाजल भरकर हरिद्वार से अपने गांव जुनेतपुरा धोरेरा जिला औरैया बिना किसी परेशानी के पहुंचे थे तथा इस बार भी सावन माह की शिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ के नाम के जाप के साथ बिना किसी परेशानी के हरिद्वार से कांवर में गंगा जल भरकर पदयात्रा कर अपने गांव पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से बिना किसी परेशानी के सावन की शिवरात्रि पर अपने गांव के शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
हरिद्वार से पदयात्रा करते हुए कांवर में गंगाजल लेकर पहुंचे अपने गांव पहुंचे विमल कुमार प्रजापति का गांव के मंदिर पहुंचने पर उनके पिताजी लला बाबू प्रजापति माताजी रामादेवी, के साथ उनके सगे संबंधी रिश्तेदार ग्रामीणों जिनमें मुख्य रूप से ऋषि प्रजापति अरुण प्रजापति अंश गौरव मोहित रिंकू गोलू विपिन कबीर राजपूत हीरो राजपूत आशीष प्रजापति सुरेंद्र प्रजापति सौरभ राजपूत रिंकू राजपूत सांचा राजपूत रामकुमार प्रजापति आदि लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर मंदिर के प्रांगण में उनका माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया ।