स्वतंत्रता दिवस पर फ्यूंली संस्था जिला विधिक सेवाप्राधिकरण व वन विभाग ने किया पौधारोपण
लालढांग।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्यूंली स्वयंसेवी संस्था और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार ने एक संयुक्त वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। वन प्रभाग लालढांग रेंज के सहयोग से प्राचीन सिद्धपीठ बाबा खाकीगिरी मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में पौधे रोपकर प्रतिभागियों ने स्वच्छ और हरित भविष्य का संकल्प लिया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें हरेला पर्व की भावना को प्रेरणा मानते हुए इसे और अधिक सार्थक एवं प्रभावशाली बनाया गया।
फ्यूंली संस्था के संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना ने कहा, “वन हमारे जीवन की रीढ़ हैं। इनके बिना जल, वायु और औषधियों का शुद्ध स्रोत संभव नहीं। हरेला पर्व हमें सिखाता है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना ही हमारे अस्तित्व की सबसे बड़ी गारंटी है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए, क्योंकि एक पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है। उन्होंने इस अवसर को केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रकृति को भी आज़ादी देने का संकल्प बताया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के पैरा लीगल वॉलंटियर मुकेश कुमार ने विशेष रूप से सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण के कानूनी और सामाजिक महत्व के बारे में भी जागरूक किया। मुकेश कुमार ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण केवल न्याय दिलाने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी का संवाहक भी है। पर्यावरण संरक्षण हमारा संवैधानिक और नैतिक कर्तव्य है।
पौधारोपणअभियान के तहत पिप्पल, वट, बेल, सेमल, शहतूत, आंवला, हरड़, सिल्वर ओक, आम, अमरूद सहित कई पौधे रोपे गए। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी अनुराग जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी भगवत प्रसाद भदूला, ग्राम प्रधान सुनील बिष्ट, प्रधान कमलेश द्विवेदी, गजपाल सिंह, चंद्रमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, वन दरोगा दाताराम, जयपाल रावत, राजपाल सिंह, बलवीर सिंह, प्रतिभा मैखुरी, सूदन डवराल, नवीन चमोली समेत बड़ी संख्या में वन कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।