सैनी प्रतिभा सम्मान 31 अगस्त को बिजनौर में होगा आयोजित
देवेन्द्र सैनी
बिजनौर। महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर के तत्वावधान में 31 अगस्त को होने वाले सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता के लिए रूपरेखा बनाई गई।
मोहल्ला भरत विहार में आयोजित बैठक में आगामी 31 अगस्त रविवार को शहनाई वेंकट हॉल में होने वाले सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह को सफ़ल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने, जनपद के सैनी बाहुल्य गांव में जाकर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने कार्ड वितरित करने तथा सैनी समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के लिए सूचित करने का निर्णय लिया। विदित हो कि महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी पिछले 25 वर्षों से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती आ रही है इस वर्ष यह कार्यक्रम 31 अगस्त रविवार प्रातः 11:00 बजे है शहनाई बैंकट हॉल बिजनौर में आयोजित होगा। समिति के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रोफेसर डॉ रामपाल सैनी कुलपति, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग बृजेश कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर देवमल राजवीर सिंह सैनी, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मूलचंद सैनी मेरठ, राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय सैनी शाक्य मौर्य कुशवाहा महासभा इंजीनियर बीपी सिंह सैनी, सहायक अभियंता मुरादाबाद इंजीनियर ओपी सैनी अतिथि होंगे।
बैठक की अध्यक्षता इंद्रपाल सैनी ने की इस अवसर पर मास्टर अनिल सैनी, मुकेश कुमार सैनी, सोढ़ीराम सैनी, शिवराज सैनी सूरजमल सैनी देवेंद्र सैनी मौजूद रहे।