सीओ सिटी ने थाना श्यामपुर में पुलिस व क्षेत्रीय गणमान्यों के साथ की बैठक । 

Must Read

सीओ सिटी ने थाना श्यामपुर में पुलिस व क्षेत्रीय गणमान्यों के साथ की  बैठक । 

 

 श्यामपुर/ हरिद्वार

थाना श्यामपुर के प्रांगण में सोमवार को सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी की उपस्थिति में थाना प्रभारी नितेश शर्मा द्धारा क्षेत्रीय गणमान्यों, होटल–ढाबा संचालकों एवं विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक का उद्देश्य चार धाम यात्रा की बढ़ती आवागमन रफ्तार व भारत–पाक सीमा पर चल रहे परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं नागरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करना था।

 

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा, “पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य एवं सहयोग सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे, तो तुरंत सूचना दें। किराएदार एवं घरेलू नौकरों का सत्यापन अनिवार्य कराया जाए।” उन्होंने नशा उन्मूलन, साइबर अपराध एवं सड़क सुरक्षा जैसे कल्याणकारी विषयों पर मार्गदर्शन किया।

बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया गया जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी अनुरोधों पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए समाधान का आश्वासन दिया। 

 

 

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर यातायात दबाव अधिक होने से चिड़ियापुर से कांगड़ी तक संचालित होटल–ढाबा संचालकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने प्रतिष्ठान पर वाहनों को हाईवे पर पार्क न करने दें। साथ ही, स्वच्छता बनाए रखें और संदिग्ध गतिविधियों पर शीघ्र पुलिस को सूचित करें। उन्होंने सभी होटल–ढाबा संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उन्हें निरंतर चालू रखने के निर्देश भी दिए

बैठक में उपस्थित गणमान्यों ने पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग बनाए रखने का भरोसा दिलाया।

 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!