श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
लालढांग
लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखकर श्रद्धालुओं का मंदिरों में पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा वहीं श्यामपुर में झांकी निकालकर मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी पर्व मनाया गया क्षेत्र के जसपुर चमरिया गाँव में प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर में महिला कीर्तन मंडलीयो द्वारा कृष्णजन्माष्टमी कार्य क्रम का आयोजन धूम धाम केे साथ किया गया ।
कार्यक्रम मेंक्षेत्रीय लोगों द्वारा अपने अपने बच्चों को कान्हा के रूप में सजाकर मंदिर में लाया गया वही बच्चे कान्हा की आकर्षक वेशभूषा में सज धज कर मंदिर में बैठे साक्षात कृष्ण के अवतार लग रहे थे।
मंदिर के प्रांगण में कीर्तन मंडलियों की महिलाओं द्वारा सुंदर स्वरों में गाए गए भजनों में मुख्य रूप से यशोदा मैया दे दो बधाई नंद घर जन्मे है कन्हैया आदि विभिन्न भजनों को गाकर मंदिर के प्रांगण को भक्ति रस में सरोबार कर दिया मंदिर में भजनों को दिव्य व भव्य रूप में प्रस्तुत करने वाली महिलाओं में ममता मनराल कांता नेगी, सुनीता देवी, मंजू रावत , सीता देवी, सुनीता चौहान, मीना बिजोरा, गायत्री पाण्डेय, निर्मला बेलवाल , आदिके साथ ही श्रद्धालुओं मेंप्रताप सिंह अधिकारी आर०एस०मनराल रविन्द्र अधिकारी भुवनचंद बेलवाल विरेन्द्र कुमार गुप्ता प्रकाश डोबरियाल खिमानद भट्ट रंजन सिंह बिष्ट रमेश चंद्र मिश्रा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को फल प्रसाद वितरण किया गया ।