श्यामपुर पुलिस ने हडदंग करते 5 हुडदंगियों को दबोचा ।
“ऑपरेशन लगाम” के तहत श्यामपुर पुलिस की लगातार शराब पीकर हडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
श्यामपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन लगाम” के तहत श्यामपुर पुलिस की लगातार शराब पीकर हडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे स्थित कांगडी में आर्यन होटल में कुछ लडके आपस में लड़ाई झगडा कर रहे है ।लडाई झगड़े की सूचना पर थाना श्यामपुर पुलिस टीम केSSI मनोज रावत हे0का0 अनिल कुमारहे0का0 रविन्द्र गौड का0 राजेन्द्र सिंह नेगीका. राहुल देव का. अनिल रावत कांगडी बाजार आर्यन होटल के पास पहुंचे तो पांचो लोग शराब के नशे में प्रतीत हो रहे थे तथा आपस मे लड झगड कर जोर-जोर से चिल्लाते हुए गाली-गलौच कर लडाई झगडे पर उतारू थे । जिन्हें पुलिस टीम द्वारा व आम लोगों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन पांचो लोगों अधिक उग्र होकर लडाई- झग़डा करने पर आमदा रहे । पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने की आशंका को देखते हुए पाँचो लड़ाई झगड़ा करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर लाया गया।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना1 नाम- गौरव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष, 2- शुभम पुत्र श्री संतीष सिह निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,
3- बाँबी पुत्र चमनलाल निवासी लोधामण्डी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
4- दीपक पुत्र सतीश कुमार निवासी लोधामण्डी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
5- नितिन पुत्र जितेन्द्र कश्यप निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष बताया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार पाँचो अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।