लालढांग खेत मे निकला अजगर वन विभाग ने पकडकर कर जंगल में छोडा।
लालढांग
सोमवार को लाल ढांग में पानी की टँकी के पास किसान मो० महबूब का खेत है किसान मोहम्मद महबूब सोमवार को अपने खेत मे घास काटने के लिए गया तो घास काटते हुए उसने खेत में अजगर (सांप) को देखा तो वो डर गया तथा उसने डर कर शोर मचा दिया किसान का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए तथा लोगों ने खेत में आए अजगर को देखने के लिए भीड़ लग गई लोगों ने देखा अजगर ने कुछ निगलने के कारण वह चल नही पा रहा था।अजगर को देखने व वीडियो बनाने वालो की भारी भीड़ लग गई। अजगर के खेत में आने की सूचना वन विभाग को दी गई बटर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड दिया गया है।
चिड़ियापुर वन विभाग के वन दरोगा हनुमंत प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई अजगर को रेस्क्यू करने वाली टीम में मुख्य रूप से सुनील कुमार, राहुल राणा, पंकज कुमार, अमित सैनी वन आरक्षीयो सहित, रोबिन सिंह, दैनिक श्रमिक नरेंद्र सैनी, जीतराम कुमार, मनोज सैनी, अशरफ, आसिफ, आजाद शामिल थे।
चिड़ियापुर रेंज के वन दरोगा हनुमंत प्रसाद द्विवेदी ने बताया लालढांग क्षेत्र से किसान के खेत से एक अजगर साँप का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।