लालढांग के रसूलपुर में श्रीमद् देवी भागवत कथा कि कल से होगी अमृत वर्षा
लालढांग
श्रीमद् देवी भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाओं ने समय से पूर्व ही पहुंचकर लाल ढांग के प्रसिद्ध प्राचीन काली मंदिर के प्रांगण में एकत्रित होकर हवन पूजा अर्चना के पश्चात कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ कलश यात्रा काली मंदिर से लालढांग बाजार मीठी बेरी मंगलपुर आदि विभिन्न स्थानों से होते हुए कलश यात्रा का समापन बाबा अजमेर नाथ आश्रम गऊधाम में हुआ। आश्रम में कथा स्थल पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से कलश की स्थापना की गई।
आश्रम के श्री स्वामी आनंद भारती महाराज ने बताया आज कलश यात्रा निकालकर कलश स्थापना गई है श्रीमद् देवी भागवत कथा की अमृत वर्षा कल से(17) से 25 मई तक 3:00 से 6:00 बजे तक प्रतिदिन होगी। 26 में को हवन यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा तथा 26 की रात्रि को माता रानी का जागरण होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीदेवी भागवत कथा का रसपान कर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से सुरेंद्र रावत, पंकज चमोली, आशीष शुभमनाथ ,सुल्तान, भोलू, संतोषी, माहेश्वरी ,अर्चना, दीपा, कुसुम ,विमला देवी ,पुष्पा ,सुमन ,कुसुम, रेखा, रामेश्वरी देवी , देवेश्वरी, भगवती, सुमन देवी, अर्चना देवी ,गरिमा देवी, लखपति देवी, कमला देवी, विजयलक्ष्मी सुलोचना, निर्मला देवी, आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल रहे।