महाविद्यालय में प्रथम वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्य क्रम हुआ आयोजित।
लालढांग
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी लालढांग में प्रथम वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने माँ शारदा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
- महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह में विभिन्न प्रकार के एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये
सामूहिक नृत्य शीतल,आस्था, संध्या, विधिता,रेणुका के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम ने महाविद्यालय के उन सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया,जिन्होंने पूरे वर्ष में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप सभी और परिश्रम के बल पर भविष्य में उच्च पदों पर जायें एवं महाविद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन करें।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार व डॉ अरविन्द वर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे छात्र छात्राओं को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर निरंतर प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन पांडे ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ०कुलदीप चौधरी, डॉ देशराज सिंह, डॉ सुनीता, शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम, सूरज, कुलदीप व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।