बहादराबाद ब्लॉक ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा व महामंत्री कमलेश द्विवेदी, बने।
बहादराबाद।
विकास खंड बहादराबाद के ग्राम प्रधानों की बैठक सुनहरा वेडिंग प्वाइंट जियापोता में आयोजित हुई बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने विकास खंड बहादराबाद के प्रधान संगठन की पूर्व में बनी हुई कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से बहादुरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा को प्रधान संगठन का अध्यक्ष, महामंत्री पद पर रसूलपुर मीठीबेरी के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, मानुबांस की ग्राम प्रधान कोमल पत्नी अवलीश रोड, उपाध्यक्ष पद पर नसीरपुर कलां की ग्राम प्रधान गुलनाज पत्नी साजिद अंसारी, आदर्श टिहरी के ग्राम प्रधान मंजीत खरोला, अहमदपुर ग्रन्ट की ग्राम प्रधान वरिन्द्र कौर पत्नी गुरमीत सिंह, मंत्री पद पर गैण्डीखाता की ग्राम प्रधान बिशमिल्ला पत्नी मौ० सफी लोधा,रणसुरा के ग्राम प्रधान मोहकम सिंह, गाडोवाली से नसीम, कोषाध्यक्ष पद पर सराय के ग्राम प्रधान मनीष को चुना गया है ।
तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों द्वारा प्रधान संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारीगणों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें आशा है कि प्रधान संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीकरण ग्राम प्रधानों की समस्याओं एवं ग्राम प्रधानों के हक की लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ेंगे, तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा विश्वास दिलाया गया कि जिस उद्देश्य के लिए हमें चुना गया हम अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूर्ण रूप से निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे ,इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, प्रखर कश्यप, दीपक सैनी, शशिपाल सिंह झंडवाल, सुनील पाल, मदन सिंह,इश्तकार, लाखन सिंह, गुरमीत सिंह, हरेन्द्र सिंह,खलील आदि ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।