प्रमोद गिरि जिलाध्यक्ष का अपने पैतृक गांव पहुँचने पर जोरदार हुआ स्वागत सम्मान।
नांगलसोती
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई का जिलाध्यक्ष बनने पर प्रमोद गिरि का अपने पैतृक गांव नांगल सोती पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी हेमेंद्र सिंह के संयोजन में गांव के गणमान्य लोगों एवं पत्रकार बंधुओं एवं शिव मंदिर धर्मशाला धर्मार्थ ट्रस्ट रजि.नांगल सोती के मुख्य ट्रस्टियों ने स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर चौधरी हेमेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरि ने सच्चाई ईमानदारी और समाजसेवा के रास्ते पर चलकर अपने गांव का नाम हरिद्वार उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि प्रमोद गिरि को ईमानदारी उनके परिवार और माता पिता के संस्कारों से मिली है।भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर भुइयार ने कहा कि प्रमोद गिरि गांव के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं हमें उनके जीवन के पीछे के संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने गांव का नाम रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर चौधरी हेमेंद्र सिंह,भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर भुइयार,भाजपा नांगल मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ,ग्राम प्रधान फरमान अहमद,भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी ओंकार आजाद,वरिष्ठ पत्रकार रुकन राजपूत, अवनीश जोशी एडवोकेट,राहुल राजपूत,हिमांशु जोशी ,समाजसेवी अतुल अग्रवाल, उमाकांत शुक्ला,कुलदीप अग्रवाल,डा जितेंद्र सिंह,डा फैजान, जुल्फ़कर, देवेंद्र चौधरी, शुभम् वर्मा, हिमांशु शर्मा सहित गणमान्य लोगों ने सम्मान ओर स्वागत किया।शिव मंदिर धर्मशाला धर्मार्थ ट्रस्ट रजि.नांगल सोती के मुख्य ट्रस्टी अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला, प्रबंधक सुशील शुक्ला,उप प्रबंधक रविंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र राजपूत, कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल,कार्यकारणी सदस्य चौधरी हेमेंद्र सिंह,कार्यकारणी सदस्य ओमकार आजाद,हिमांशु शर्मा ने मुझे उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई का जिलाध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण पटका पहना कर स्वागत किया।