निर्माणधीन  हाईवे के क्रास बैरियर से टकरायी ओमनी वैन एक की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल। 

Must Read

निर्माणधीन  हाईवे के क्रास बैरियर से टकरायी वैन एक की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल। 

 श्यामपुर/हरिद्वार

हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर आज थाना श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रासियाबड़ में एलीफेंट अंडरपास के पास नवनिर्मित फ्लाईओवर पर एक ओमिनी वेन की टक्कर वहाँ पर रखे क्रस बैरियर से टकरा गई है जिसमे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

 थाना श्यामपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर घायलों को राहगीरों की मदद से थाना मोबाइल से बिना देरी किये अस्पताल पहुँचाया और वाहन को साइड करके ट्रेफिक सुचारू रूप से चलवाया गया है ।  मारुति ओमिनी वैन संख्या UK04AL9115 है जो कि नजीबाबाद से हरिद्वार को आ  रही थी । वर्तमान में ट्रेफिक सुचारू रूप से चलने लगा है ।

 

  • थानाध्यक्ष श्यामपुर  नितेश शर्मा ने बताया घटना का कारण वहां पर रखे क्रस बैरियर जो कि मुख्य रॉड पर अव्यवस्थित तरीके , और बिना किसी सुरक्षा उपायों के रहना है जो कि NHAI के अधिकारियों को बार बार उच्च अधिकारियों के संयुक्त विजिट में अवगत कराएं जाने के बाद भी वहां से नही हटाये गए है।* 

उक्त सम्बंध में तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । 

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया 

श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया  लालढांग लालढांग क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!