चिड़ियापुर में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
लालढांग
लालढांग क्षेत्र के चिड़ियापुर गांव में सोमवार को स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल शंकर चौक हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय सेवक संघ हरिद्वार के सौजन्य से लालढांग क्षेत्र के चिड़ियापुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुंचे 58 लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित आंखों की जांच, शुगर की जांच बुखार खांसी व खून आदि विभिन्न रोगों की जांच कर लोगों को निशुल्क संबंधित रोगों से संबंधित दवाइयां का निशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य टीम में डॉ. पवन धामा ,प्रिया, सन्नी व निक्की मैथानी, अंशुयादव, आरएसएस के कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों में मुख्य रूप से करेशना देवी, लक्ष्मी,बाला देवी, सुमित्रा देवी, शाको देवी , कु०आरती, संध्या, शिवानी सुरेश, नरेश,भूपेंद्र, अमनदीप राजेश, धर्मवीर,आदि ने शिविर का लाभ उठाया।