गैंडी खाता में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योग किया
लालढांग
लालढांग क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवसपर विभिन्न विद्यालय सरकारी संस्थानो आंगनबाड़ी केंद्रो आदि जगहों पर योग के कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया।
योग दिवस पर लाला सत्य प्रकाश गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर गैंडी खाता में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्कूली छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों के साथ योग कर सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना देते हुए कहा आज के दिन हमें यह समझना चाहिए कि योग केवल एक दिवस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन का हिस्सा होना चाहिए। हमें अपने दिन की शुरुआत योग से करनी चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहाइस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आइए हम संकल्प लें कि हम स्वयं भी योग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। विद्यालय के योगाचार्य कमल चौहान ने योग कराया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला मंत्री आलोक द्विवेदी मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान मंडल महामंत्री सुनील पाल उपाध्यक्ष पंकज चमोली रसूलपुर मीठी बेरी के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी , सुरेंद्र रावत, रविंद्र सैनी, विद्यालय केप्रधानाचार्य मंत्री प्रसाद उनियाल विनोद रतूड़ी कमल रावत राजपाल बगियाल टेकचंद सैनी स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षकों आदि ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया।