किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए पीली पड़ाव गांव में बैठक का हुआ आयोजन
लालढांग
लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव ग्राम पंचायत में मंगलवार को किसानों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि गांव में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाया जाए, जिससे खेती को लाभ का सौदा बनाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान शशि पाल सिंह झंडवाल ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसान अकेले नहीं, मिलकर काम करें। तभी सरकारी योजनाओं का असली लाभ गांव तक पहुंचेगा।
बैठक में स्वामी अन्नतानंद जी महाराज ने किसानों से खेती को व्यवसाय के रूप में देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक किसान आपस में जुड़े नहीं रहेंगे, तब तक किसी योजना का लाभ पूरी तरह नहीं मिल पाएगा।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. विराज मिश्रा ने एफपीओ कैसे बनेगा, इसका तरीका बताया और जैविक खादों—एफओएम और एलएफओएम—के इस्तेमाल और फायदों को भी समझाया।जनसंपर्क अधिकारी राजाराम सिंह ने बताया कि ‘आत्मा योजना’, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएम-एफएमई) और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जैसी कई सरकारी योजनाएं किसानों के लिए चल रही हैं। एफपीओ बन जाने पर गांव के किसान मिलकर बीज, खाद, प्रशिक्षण और फसल बेचने की सुविधाएं जुटा सकते हैं।
बैठक में तय किया गया कि जब गांव के किसान पूरी तरह तैयार होंगे, तब संगठन का गठन अंतिम रूप लेगा।
इस मौके पर मनोज कुमार, मनीष कुमार, मुख्तियार सिंह, जगदीश सिंह, मोहन सिंह, श्याम सिंह, शीशराम, करनैल सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।