कांवड़ियों का नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर आवागमन का सिलसिला लगातार है जारी ।
लालढांग।
श्रावण मा ह की कावड़ यात्रा का विशेष प्रचलन बड़ी संख्या में हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर देखा जाता है तथा सावन माह की कावड़ में गंगाजल भरकर जाने वाले श्रद्धालुओं का बड़ी मात्रा में इस हाईवे पर रेला उमड़ता है बीते कुछ वर्षों से सावन माह कावड़ मैं गंगाजल भर कर हरिद्वार नजीबाबद हाईवे से जानेवाले कांवड़ियों का सिलसिला लगातार हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर भी बड़ी संख्या में बढ़ता ही जा रहा है ।वही नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर बुधवार को कांवरियों का गंगाजल लेकर आने व जाने का सिलसिला बड़ी संख्या में देखा गया, मुरादाबाद कानपुर, बुलंदशहर, रूद्र पुर, सितारगंज, के रामसिंह, तेजपाल सिंह, रामनरेश, चन्द्र पाल, बसंती , रजनी, रमा, आदि हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे से अपने अपने गंतव्य को गंगाजल लेकर जा रहे हैं हाईवे पर चिड़ियापुर के पास पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया हमारे द्वारा पिछले कुछ वर्षों से श्रावण माह में नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे से कांवड में गंगाजल भरकर भोले बाबा की कृपा से निर्विघ्नं रूप ले जा रहे है। साथ ही उन्होंनें उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड़ियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं के लिए उत्तराखण्ड सरकार की खुले मन से प्रशंसा कर रहे थे।